CG कोरिया – नशा मुक्त समाज की परिकल्पना :- डॉ. रितेश कुशवाहा

भारत में आज के वर्तमान समय में नशा का तनाव बढ़ता जा रहा है, नशा एक मानसिक बीमारी है व आत्मिक कमजोरी है | जिस घर में एक व्यक्ति नशा करता है, तो उस घर की शांति पूर्णतया समाप्त हो जाता है |

और दरिद्रता का राज हो जाता है, घर में प्रत्येक व्यक्ति की जग हसी खुसी समाप्त हो जाती है |

समाज में नशे द्वारा फैल रही बुराइयाँ जैसे – बलात्कार, चोरी, डकैती, हत्या, लूट, घरेलू हिंसा, पारिवारि विघटिन, तालाख, बच्चों की शिक्षा में बाधा, आत्म हत्या, दुर्घटना, गुप्त रोग, बेरोजगारी, गरीबी व सामाजिक असंतुलन, आदि कई गंभीरता बीमारिया जैसे – ओरल सबक्यूकस फाइब्रोसिस, मूह का केंसर, मूह में सफेद और लाल दाग, स्ट्रोक एवं हृदय रोग, मुह का केंसर, लीवर का केंसर, गले का केंसर, हाई ब्लडप्रेशर, सांस की बीमारी आदि |

विनायक हेल्थकेयर के संस्थापक ने बताया कि – नशा मुक्त समाज की परिकल्पना साक्षर करने के लिए ना केवल राज्य स्तर बल्कि पूरे देश में एक साथ ठोस कदम उठाने की जरूरत है |

नशा मुक्त समाज के लिए लोगो की इच्छा सक्ती भी महत्वपूर्ण है, हम सभी लोगो को किसी भी तरह के तम्बाकू उत्पाद एवं नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने तथा मित्रो परिचितों और परिजनो को भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ||

Leave a Reply