रमन सिंह ने शराबबंदी को लेकर राज्य सरकार पर कसा तंज, कहा- 4 साल 2 महीने निकाल दिए, अब 8 महीने टाइम पास करेंगे…

रायपुर।। शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जिस काम को नहीं करना है, उस काम के लिए लिए कमेटी बना देते हैं. शराबबंदी बोलते-बोलते 4 साल 2 माह निकाल दिए, अब 8 महीने टाइम पास करेंगे. गुजरात, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर घूमकर टाइम पास करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की होने वाली बैठक को लेकर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में सब काम होगा. आगामी कामकाज को लेकर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा जो मार्गदर्शन देंगे, उस पर काम होगा. आगामी 6 माह के लिए रणनीति बनेगी. वहीं लोकसभा में संपर्क अभियान जारी हैं, उसकी रिपोर्ट भी देंगे।

बता दें कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की कल दिल्ली में होने वाली बैठक के लिए प्रदेश के भाजपा नेता आज दिल्ली रवाना होंगे. मिशन 2023 के साथ लोकसभा चुनाव पर 16 और 17 जनवरी को मंथन किया जाएगा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, संगठन महामंत्री पवन साय के साथ कई नेता दिल्ली रवाना होंगे।

Leave a Reply