CG सरगुजा: नर्सरी पारा में मिली अज्ञात युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी…
सरगुजा।। जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जुनवानी के नर्सरी पारा में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं इसकी सुचना लखनपुर थाना को दी गई सूचना, सूचना उपरांत थाना प्रभारी प्रशिक्षु प्रशांत देवांगन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां जांच शुरू कर दिया गया। वहीं प्रथम दृष्टया हत्या के आशंका होने पर घटना स्थल पर घटना की जानकारी अंबिकापुर के उच्च अधिकारी व फॉरेंसिक की टीम को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही तत्काल फॉरेंसिक टीम पहुंच जांच प्रारम्भ कर दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा = कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस पूरी कार्यवाही के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी डॉ प्रशांत देवांगन अखिलेश को फॉरेंसिक टीम प्रधान आरक्षक मुक्ति लाल आरक्षक दशरथ राजवाड़े, राकेश यादव, मुनेश्वर, सहित लखनपुर के पुलिस टीम सक्रिय रही।