सरपंच व सचिव के भ्रष्टाचार से पंचगण परेशान, देंगे सामूहिक इस्तीफा…
जशपुर।। जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत लुड़ेग में वित्तीय गड़बड़ी के मामले में सरपंच और सचिव पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज वार्ड पंच और ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम को जल्द कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। वहीं ग्राम पंचायत लुड़ेग के वार्ड पंचों का कहना है कि, अगर जल्द कार्रवाई सरपंच और सचिव पर नहीं होती है तो सभी वार्ड पंच एक साथ पद से इस्तीफा देंगें।
ग्राम पंचायत लुड़ेग एक अर्से से वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सुर्खियों में रहा है। सरपंच अरविंद भगत एवं सचिव सुरेश यादव पर यहां संचालित शासकीय योजनाओं की राशि में कई बार गड़बड़ी करने के आरोप लगे हैं। आलम यह है कि इसके विरोध में सरपंच अरविंद भगत को अविश्वास प्रस्ताव का भी सामना करना पड़ चुका है, परंतु इसके बाद भी अब तक सरपंच एवं संचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसे लेकर जहां स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वहीं पंचों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।