सूर्य राशि परिवर्तन 13 फरवरी 2023: कुंभ राशि में सूर्य का गोचर, इन 4 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल…
सूर्य गोचर 2023।। सूर्य 13 फरवरी को मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस दिन सूर्य सुबह करीब 09 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में कर्मों के देवता शनि पहले से ही विराजमान हैं. यानी अगले एक महीने तक कुंभ राशि में सूर्य और शनि की युति बनी रहेगी. ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्य का आगामी गोचर चार राशियों के लिए अनुकूल नहीं दिख रहा है. इन राशि के जातकों को अगले एक महीने तक बहुत संभलकर रहना होगा।
कर्क राशि- सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश के बाद आपको सावधानी से निवेश करना होगा. आर्थिक नुकसान होने की संभावनाएं हैं. रुपये-पैसे की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है. सेहत के लिए भी समय अनुकूल नहीं है. वाद-विवाद बढ़ते दिखाई देंगे. बेवजह का तनाव आपको घेर सकता है. सूर्य के कुंभ राशि में रहने तक आपको शांत रहने की सलाह दी जाती है।
सिंह राशि- इस गोचर के बाद सिंह राशि के लोगों को सबसे ज्यादा संभलकर रहना होगा. व्यापार, कारोबार की गति धीमी हो सकती है. मनचाहा परिणाम मिलने में दिक्कत आ सकती है. आपके आत्मविश्वास में भी कमी आ सकती है. भविष्य की चिंताओं के चलते तनाव बढ़ेगा. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ किसी बात पर झगड़ा या अनबन हो सकती है. आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. समय आपके लिए थोड़ा कठिन रहने वाला है।
कुंभ राशि- सूर्य देव अगले एक महीने के लिए आपकी राशि में ही बैठने वाले हैं, जहां शनि पहले से ही विराजमान हैं. इस दौरान आपके स्वभाव में थोड़ा चिड़चिड़ापन आ सकता है. आपको अपने स्वभाव और बोली पर बहुत संयम रखना होगा. कार्यक्षेत्र में अचानक आए बदलावों से परेशान हो सकते हैं. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के बीच अनबन हो सकती है. अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल इसे टाल देने में ही भलाई है. धन हानि की संभावनाएं हैं।
मीन राशि – सूर्य का कुंभ राशि में गोचर मीन राशि के जातकों के लिए भी ज्यादा अनुकूल नहीं होगा. इस अवधि में आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है. आपको सिरदर्द, आंखों का विकार, सर्दी और खांसी से जुड़ी समस्याएं घेर सकती हैं. सूर्य गोचर के बाद आपको बेवजह के खर्चों से सावधान रहना होगा. आपकी आय में कमी हो सकती है और खर्चे बढ़ सकते हैं. बेवजह का मानसिक तनाव आपकी परेशानी बढ़ा सकता है।