CG BREAKING: SSP ने कई पुलिसकर्मियों को किया तबादला, देखें आदेश किसे कहा मिला पोस्टिंग…
Police Transfer In Raipur।।
रायपुर में पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण हुआ हैं। इस संबंध में रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने आदेश जारी किया हैं। इनमें 3 SI (Sub Inspector / उप निरीक्षक) का नाम शामिल हैं। जिनको जिले के ही एक थाना से दूसरे थाना में ट्रान्सफर किया गया हैं।
SSP प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक़, मौदहापारा थाना में पदस्थ उप निरीक्षक किशुन कुमार कुंभकार को थाना टिकरापारा भेजा गया हैं। इसके अलावा रक्षित केंद्र में तैनात SI थाना मौदहापारा और SI यू. एन. शांत कुमार साहू को रक्षित केंद्र से थाना सिविल लाइन भेजा गया हैं।