राहुल गांधी के घर पुलिस के पहुंचने पर सीएम बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- अनेक जगह यह बातें आई, लेकिन इनको परेशान करना है…

रायपुर।। राहुल गांधी द्वारा श्रीनगर में दिए गए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर के उनके घर जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अनेक जगह यह बातें आई, लेकिन इनको परेशान करना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कांकेर में आयोजित कार्यक्रम के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से रू-ब-रू हुई. इस दौरान उन्होंने कहा संसद में बने गतिरोध का जिक्र करते हुए कहा कि अडानी के मामले में बोलने नहीं दे रहे हैं. पहली बार हो रहा है कि संसद को सत्ता पक्ष चलने नहीं दे रही. सदन चलता तो अडानी के बारे में चर्चा होती है. यह षड्यंत्र है।

कानून मंत्री किरण रिजिजू के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रिजीजू कह रहे हैं कि न्यायालय विपक्ष की भूमिका निभा रहा, यह न्याय पालिका को धमकी है जस्टिस लोया प्रकरण का क्या हुआ, कर्नाटक बीजेपी विधायक के घर पैसा मिला उसको अग्रिम जमानत मिल जाती है. जो चीफ जस्टिस थे, वो आज भारत विरोधी है, यह सोच प्रजातंत्र के लिए हानिकारक है।

जानिए क्यों पहुंची दिल्ली पुलिस

बता दें कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (एलएंडओ) एसपी हुड्डा आज सुबह राहुल गांधी के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा में बताया कि राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में एक बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है. हम उनसे विवरण प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके।

 

 

Leave a Reply