साप्ताहिक राशिफल: नया सप्ताह इन 5 राशियों के लिए शुभ, जानें आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…

मार्च के नए सप्ताह की शुरुआत होने वाली है. ये सप्ताह 20 फरवरी से 26 मार्च तक रहेगा. इस सप्ताह कई राशियों को आर्थिक लाभ होगा और कुछ राशियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है.

साप्ताहिक राशिफल।। नया सप्ताह 20 मार्च से 26 मार्च तक रहेगा. आने वाले इस नए सप्ताह में चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. साथ ही 22 मार्च से हिंदू नववर्ष “विक्रम संवत 2080” का आगमन होने जा रहा है, जिसके कारण ये सप्ताह बेहद विशेष रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, हर सप्ताह सबके लिए अलग अलग होता है. नए सप्ताह की शुरुआत के साथ कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है।

1. मेष– मेष राशि वालों का इस सप्ताह मान सम्मान बढ़ेगा, लेकिन खर्चे लेकर आएगा. किसी न किसी कार्य में मेष राशि वाले व्यस्त रहेंगे. कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर बन रहे हैं. पूरा सप्ताह मेहनत से काम करने वाला है. कार्यक्षेत्र में उन्नति के अवसर आपको मिलेंगे. घर परिवार वालों से बात करते समय विनम्रता रखें. आर्थिक निर्णयों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग– हल्का लाल

2. वृष- वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह अनजान लोगों से सावधान रहना होगा. बड़ी बिजनेस डील से सावधान रहना होगा वरना नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. कोई फैसला घर परिवार वालों से पूछ कर ही लें. अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें वरना बजट हिल सकता है. अपना हर काम धैर्य से करें. इस सप्ताह तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा करें, उससे लाभ प्राप्त हो सकता है।

शुभ रंग- सफेद

3. मिथुन – मिथुन राशि वाले कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत ज्यादा से ज्यादा करें. वाणी का प्रयोग सोच समझकर करें. इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अच्छा फायदा होगा. सीनियर का भी सहयोग प्राप्त हो सकता है. आर्थिक निर्णयों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहने वाला है. इस सप्ताह सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखें।

शुभ रंग- हरा

4. कर्क- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. भाग्य आपका भरपूर साथ देगा. आपके जो भी कार्य लंबित पड़े हैं उनको इस सप्ताह पूरा करने का प्रयास करें. शासकीय कार्यों में आपको परेशानी हो सकती है. कचहरी में आपको असफलता मिल सकती है. शत्रुओं पर आप हावी होंगे. पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इस सप्ताह सावधानी से सभी कार्य करें।

शुभ रंग- सफेद

5. सिंह- इस सप्ताह आपके जीवन साथी को सफलताएं प्राप्त हो सकती हैं. छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है. भाग्य से आपको मदद प्राप्त नहीं होगी. धन आने का कम योग है. घर परिवार वालों की सलाह से सभी फैसले लें. धैर्य से सभी कार्य करें. लंबी दूरी की यात्रा से सावधान रहें. खानपान का ख्याल रखें।

शुभ रंग- पीला

6. कन्या– इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. व्यापार में आपको लाभ होगा. अगर आप अपने व्यापार को बढाना चाहते हैं तो यह अच्छा अवसर है. शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. पिताजी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. इस समय मेहनत का आपको अच्छा फल प्राप्त होगा।

शुभ रंग– हरा

7. तुला– शत्रुओं को परास्त करने में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है. कोर्ट कचहरी के कार्यों में भी सफलता का योग है. अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह विवाह के उत्तम प्रस्ताव आ सकते हैं. सभी कार्य बनेंगे. यात्रा से लाभ के योग बन रहे हैं. धन लाभ के लिए ये सप्ताह अच्छा साबित होगा।

शुभ रंग– क्रीम

8. वृश्चिक– इस सप्ताह आपको अपने संतान का बहुत अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. संतान को उन्नति प्राप्त हो सकती है. नए शत्रु बन सकते हैं. छोटी मोटी दुर्घटना हो सकती है. धन आने का उत्तम योग है. व्यापार में वृद्धि होगी. छात्रों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।

शुभ रंग- महरून

9. धनु- इस सप्ताह आपको सुख समृद्धि प्राप्त होगी. आप कोई नई वस्तु खरीद सकते हैं. संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा. बहनों से सहयोग प्राप्त हो सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है. कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी. आपके शासकीय कार्य हो जाएंगे. भाग्य पर भरोसा न करें. अपने परिश्रम पर भरोसा करें।

शुभ रंग- पीला

10. मकर- इस सप्ताह आप के पराक्रम में वृद्धि होगी. भाई बहनों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. माता जी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है. दुश्मनों से संघर्ष संभव है. धन आने का योग है. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. परिवार का साथ प्राप्त होगा।

शुभ रंग- आसमानी

11. कुंभ– इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. इस सप्ताह आपके पास धन भी आएगा. भाई बहनों के साथ संघर्ष हो सकता है. भाग्य आपका साथ देगा. संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा. बिजनेस में वृद्धि हो सकती है. लंबी दूरी की यात्रा से थोड़ा सावधान रहना होगा. योजना बनाकर सभी कार्य करें सफलता प्राप्त होगी।

शुभ रंग– सफेद

12. मीन- यह सप्ताह आपके लिए उत्तम है. व्यापार में वृद्धि होगी. नया व्यापार भी प्रारंभ कर सकते हैं. पुराने व्यापार में कुछ नई चीजें भी जोड़ सकते हैं. कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है. सुख में कमी होगी. भागदौड़ ज्यादा रहेगी. भाग्य के स्थान पर परिश्रम से आपके कार्य संपन्न होंगे. धन की कमी हो सकती है।

शुभ रंग- केसरिया

 

Leave a Reply