साप्ताहिक राशिफल: नया सप्ताह इन 5 राशियों के लिए होगा शुभ, जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल।। नया सप्ताह 03 अप्रैल से 09 अप्रैल तक रहेगा. आने वाले इस नए सप्ताह की शुरुआत ही चैत्र पूर्णिमा से होने जा रही है. साथ ही 06 अप्रैल को शुक्र का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है, जिसके कारण ये सप्ताह बेहद खास रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार, हर सप्ताह सबके लिए अलग होता है. नए सप्ताह की शुरुआत के साथ कुछ राशियों को लाभ हो सकता है और कुछ राशियों को हानि. आइए जानते हैं ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से कि आपकी राशि के लिए नया सप्ताह कैसा रहने वाला है।

1. मेष- मेष राशि का स्वामी मंगल, मिथुन राशि में बैठा हुआ है. वहीं, मेष राशि में राहु, शुक्र और बुध की युति है. मेष राशि वाले इस सप्ताह अपना हर कार्य सावधानी से करें. कार्य व्यवहार में उतावलापन दिखाने से आपको सावधान रहना होगा. वादों को पूरी तरह से निभाएं, इससे आपका मान सम्मान बना रहेगा. निवेश के लिए ये समय अच्छा नहीं हैं. बिजनेस वालों को सप्ताह के मध्य में फायदा होगा. नौकरी वाले अगर मेहनत करेंगे तो उन्हें लाभ प्राप्त होगा. शिक्षा से जुड़े लोगों को योजना बनाकर चलें।

2. वृष– वृष राशि का स्वामी शुक्र, मेष राशि में बैठा हुआ है. राहु और बुध के साथ युति कर रहा है. वृष राशि वालों को कोई अच्छी खबर इस सप्ताह प्राप्त हो सकती है. अपने काम में ध्यान देने का समय है. खर्चों को इस सप्ताह नियंत्रण में रखें. बजट बनाकर चलें. कोई फैसला लेने से पहले घर परिवार वालों से आवश्य सलाह लें. अनजान लोगों से सावधान रहें. नौकरी वालों के लिए ये समय अच्छा है. छात्रों को इस समय शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा।

3. मिथुन – मिथुन राशि का स्वामी बुध, मेष राशि में बैठा हुआ है और मिथुन राशि में मंगल बैठा हुआ है. अनुशासन के साथ सभी कार्य करें ताकि कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त हो सके. मिथुन राशि वाले खर्चों को नियंत्रण में रखें. बचत की आदत बनाएं. गैर जरूरी चीजों पर पैसा बचाने की कोशिश करें. नई तकनीक का प्रयोग करके बिजनेस वाले लाभ प्राप्त कर सकते हैं. नौकरीवालों को इस समय प्रमोशन प्राप्त हो सकता है. सकारात्मक सोच रखें. छात्रों को इस समय पढ़ाई के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

4. कर्क – कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा, सिंह राशि में बैठा हुआ है. कर्क राशि वाले अपने हर कार्य में धैर्य दिखाएं, उतावलेपन से सावधान रहें. इस सप्ताह मेहनत करेंगे तो सफलता प्राप्त होगी. बिजनेस वाले लोग इस समय उधार के लेनदेन से सावधान रहें. छात्रों को इस समय अच्छा फल प्राप्त हो सकता है. महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए ये सप्ताह अच्छा है।

5. सिंह- सिंह राशि के स्वामी सूर्य, मीन राशि में बैठा हुआ है और मीन राशि में बृहस्पति के साथ युति कर रहा है. इस सप्ताह तनाव से राहत मिल सकती है. बिजनेस वाले लोगों को सफलता की प्राप्ति होगी. नौकरी वालों को प्रमोशन प्राप्त हो सकता है, मेहनत करिए. छात्रों के लिए ये समय अच्छा है, नकारात्मकता से दूरी बनाकर रखें तो परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे. हर फैसले में परिवार वालों की सलाह आवश्य लें।

6. कन्या- कन्या राशि का स्वामी बुध, मेष राशि में बैठा हुआ है. इस सप्ताह बिजनेस वालों को अच्छी सफलता प्राप्त होगी. नौकरी वालों को तरक्की और अच्छी खबर प्राप्त हो सकती है. जो छात्र उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको सफलता मिल सकती है. इस सप्ताह अपना पूरा फोकस काम पर लगाएं, सफलता आवश्य मिलेगी. धैर्य से सभी कार्य करें. जल्दबाजी में कोई गलत फैसला न लें।

7. तुला- तुला राशि का स्वामी शुक्र, मेष राशि में बैठा हुआ है. क्रोध और उग्रता से सावधान रहें, वरना नुकसान हो सकता है. परिवार वालों का सहयोग प्राप्त होगा. बिजनेस ठीक रहेगा. नौकरी वाले धैर्य के साथ कार्य करेंगे तो सफलता प्राप्त होगी. छात्रों को शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

8. वृश्चिक- वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल, मिथुन राशि में बैठा हुआ है. शांति से सभी कार्य करें सफलता आवश्य प्राप्त होगी. हफ्ते की शुरुआत के 4 दिन लाभ प्राप्त हो सकता है. नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. बिजनेस में मेहनत करेंगे तो सफलता आवश्य प्राप्त होगी. छात्रों के लिए समय बहुत ही महत्वपूर्ण है मेहनत करेंगे तो परिणाम अच्छे प्राप्त होंगे।

9. धनु- धनु राशि का स्वामी बृहस्पति, मीन राशि में बैठा हुआ है. पराक्रम में बढ़ोतरी हो सकती है. अपने लक्ष्यों पर फोकस करें. जीवन साथी के साथ भी तनाव हो सकता है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब भी हो सकता है. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. धन प्राप्त होने में कुछ बाधाएं आ सकती हैं. कचहरी के कार्यों में सफलता के योग हैं।

10. मकर- मकर राशि का स्वामी शनि, कुंभ राशि में विराजमान है. कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता मिल सकती है. रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. इस सप्ताह आपके भाग्य में वृद्धि का योग है. सामान्य धन आने का योग है. परिवार वालों की सेहत का ख्याल रखना होगा।

11. कुंभ- धन आने का योग है. भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे. संतान आपकी मदद नहीं करेगी. सेहत का ख्याल रखना होगा. छोटी मोटी दुर्घटना भी हो सकती है. भाग्य थोड़ा बहुत साथ देगा. आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

12. मीन- यह सप्ताह आपके लिए शुभ है. आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. अपने विरोधियों पर आप की पकड़ मजबूत होगी. धन कम मात्रा में आएगा. सुख भी कमी हो सकती है. भागदौड़ थोड़ी ज्यादा रहेगी. विवाह संबंधों में बाधा उत्पन्न होगी. जीवन साथी के साथ संबंधों में थोड़ी कड़वाहट आ सकती है।

 

Leave a Reply