अंबिकापुर पीजी कॉलेज में हुआ दो गुटों में जमकर बवाल, एक-दूसरे पर टूट पड़ी छात्राएं… सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वीडियो वायरल…
अंबिकापुर।। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अम्बिकापुर पीजी कॉलेज कैंपस में छात्राओं के दो गुटों में किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। छात्राओं के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोई किसी के बाल खींचकर मारता दिखाई दे रहा है तो कोई किसी को थप्पड़ और लात जड़ रहा है। कुछ छात्र और कुछ छात्राएं भी इन लड़कियों को छुड़ाते दिख रहे हैं। आखिर किस बात को लेकर इतनी जमकर मारपीट हुई, इसका पता नहीं चल सका है।