सरगुजा: सरपंच ने उड़ाई पंचायती राज अधिनियम की खुलेआम धज्जियां, बिना कोई कार्य किये पूरे परिवार के नाम फर्जी मास्टर रोल से निकाली शासकीय राशि, कलेक्टर के जनदर्शन में शिकायत…

बतौली / सरगुजा जिले के विकासखंड बतौली के ग्रामपंचायत कपाटबहरी में कार्यवाहक सरपंच ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पूरे परिवार के नाम फर्जी मास्टर रोल से शासकीय राशि निकल कर बिना कार्य किए ही खुलेआम पंचायती राज अधिनियम की धज्जियां उड़ाई गई है जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से जनदर्शन में की गई हैं।

ग्राम पंचायत के कपाटबहरी निवासी ग्रामीणजनों विशेश्वर भगत, जयराम, दिलीप बुलगुराम, कनक साय ने मंगलवार को लगे कलेक्टर के जनदर्शन में शिकायत की गई है। प्रभारी जनपद सीईओ पीओ से सांठगांठ करके राशि आहरित की गई:

आवेदन में बताया गया है की ग्राम पंचायत के कार्यवाहक सरपंच सबीना तिग्गा द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रोजगार गारंटी के काम डबरी निर्माण, समतलीकरण, नाली निर्माण, आंगनबाड़ी भवन के पास मुरमीकरण, सीपीटी खुदाई, गेबियन निर्माण कार्य में अपने पति मदर तिग्गा, बेटी ललिता तिग्गा, पुत्र सूरज तिग्गा के नाम फर्जी मास्टर रोल से लगभग एक लाख शासकीय राशि का बंदरबाट किया गया है।

जिसकी जांच कर छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 के धारा 40 ग के अंतर्गत शासकीय योजनाओं का दुरुपयोग कर अपने पूरे परिवार को लाभ प्रदान किया गया है जो खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई गई जिससे आक्रोषित ग्रामीण जन तत्काल कार्यवाहक सरपंच पद से सबीना तिग्गा को हटाने की मांग की गई है ।

इसके पूर्व भी ग्रामीणों की मांग पर सरगुजा कलेक्टर द्वारा तत्कालीन को छत्तीसगढ़ पंचायती राज 1993 की धारा 40 ग के अंतर्गत अपने पद का दुरुपयोग कर सरपंच पद से हटा दिया गया था उसी प्रकार इस कार्यवाहक सरपंच को भी जांच कर पद से पृथक किया जाए सरपंच द्वारा किए गए फर्जी मास्टर रोल की प्रतिलिपि कलेक्टर सहित जनपंद सीईओ एसडीएम महोदय को भी ग्रामीणों द्वारा सौंपी गई है।

IMG 20230731 WA0225 750x1000 1 console corptech

IMG 20230731 WA0227 750x1000 1 console corptech

IMG 20230731 WA0226 750x1000 1 console corptech

IMG 20230731 WA0221 750x1000 1 console corptech

IMG 20230731 WA0222 750x1000 1 console corptech

Leave a Reply