छत्तीसगढ़ के बड़े नेता ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नए अध्यक्ष बनाने कवायद तेज…

कवर्धा।। प्रदेश में कांग्रेस की हार के बाद अब नेताओं का पार्टी से बगावत होने का सिलसीला जारी है। लगातार नेता पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। इसी बीच खबर आ रही है कि कवर्धा के नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि ऋषि शर्मा कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष थे।

आपको बता दें कि कवर्धा नगर पालिका में 27 में से 19 पार्षद कांग्रेस समर्थित है। इससे पहले 7 दिसंबर को पांडातराई नपं अध्यक्ष को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी थी। जिसके बाद अब कांग्रेस और भाजपा में नए अध्यक्ष बनाने की कवायद तेज हो गई है।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षडंगी ने इस्तीफा दिया था। दिलीप षडंगी, छत्तीसगढ़ के फेमस लोक गायक हैं। षडंगी ने राज्य के कलाकारों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी है। अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा- ‘कई सालों पहले अपनी नौकरी छोड़कर कांग्रेस में आया था। कलाकारों की सेवा और कलाकारों के माध्यम से कांग्रेस की सेवा करने के लिए आया था, लेकिन निवेदन करने पर उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला।’ इसलिए वे कांग्रेस से इस्तीफा दिया है।

Leave a Reply