CG NEWS: भूपेश बघेल और सिंहदेव को जेल भेजा जाए, पीएससी घोटाले पर बीजेपी नेता ने की मांग…

रायपुर।। पीएससी घोटाले के मुद्दे को लेकर भाजपा शुरू से ही आवाज उठाती रही. पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर पीएससी मामलें को लेकर फिर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं. ननकीराम कंवर ने कहा, सरकार को हमने सलाह दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को जेल भेजा जाए. प्रशासनिक दृष्टि से कांग्रेस सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. जिन अधिकारियों की संलिप्तता है उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए।

ननकीराम ने कहा, सट्टा, कोयला की चोरी भी कांग्रेस सरकार ने कराई. जो IAS अफसर जेल गए हैं वो भले न बोले पर सट्टा खिलवाने वाले ने अपना मुंह खोला दिया है. पीएससी मामले में हमने सलाह दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को भी जेल भेजो, उन्हीं के रहते हुए यह घोटाला हुआ है. कुछ कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासनिक दृष्टि से कोई कदम नहीं उठाया. इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी।

उन्होंने कहा, रिटायर्ड लोगों को जेल पहले ही भेज देना था. मेरा सुझाव वकील को भी दिया गया है कि इस मुख्यमंत्री को जेल भेजो, जिन अधिकारियों ने गलत किया उन्हें जेल भेजना चाहिए. प्रधानमंत्री ने भी संकेत दे दिया है कि सबको जेल भेजेंगे. सट्टा कोयला घोटाला को लेकर केंद्र के अधिकारी ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा है. इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री ही कोयला चोरी करवाता था, जो आईएएस अफसर जेल गए हैं वह भले न बोले, लेकिन सट्टा खिलाने वाले ने बोल दिया है कि पैसा भेजता था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *