सरगुजा: घोटालेबाज सचिव पूर्व मामले में बर्खास्त, सचिव न्यायालय, संचनालय पंचायत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा की गई कार्रवाई…
बतौली/सेदम।। सरगुजा में घोटाले बाज महिला सचिव को सचिव न्यायालय, संचनालय पंचायत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वित्तीय अनियमितता के कारण बर्खास्तगी बहाली के पूर्व आदेश को स्थिर रखा है जिनके ऊपर लाखों रुपए का गबन का मामला वर्ष 2021 में सामने आया था जिसमें आयुक्त सरगुजा संभाग सरगुजा द्वारा अनुसूचित जनजाति आयोग की अनुशंशा पर बर्खास्तगी आदेश निरस्त किया गया था।
मामला ग्राम डिगमा पंचायत अंबिकापुर में हुए भ्रष्टाचार का था जिसमें पूर्व आईएएस जिला पंचायत सीईओ श्री कुलदीप शर्मा एवं तात्कालिक जनपद सीईओ अंबिकापुर द्वारा भ्रष्टाचार जांच प्रमाणिक पाए जाने पर सामान्य सभा के अनुमोदन उपरांत ग्राम सचिव राज लता धुर्वे को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था इनके द्वारा की गई भ्रष्टाचार की सूची निम्नानुसार है।
श्रद्धांजलि योजना के तहत ₹50000 की राशि जनपद पंचायत से बिना मांग पत्र प्रस्तुत किये बिना निकासी की गई थी जिससे मांग पत्र के अभाव में राशि श्रद्धांजलि योजना के तहत वितरित नहीं किया जा सका यह तथ्य प्रमाणिक पाए गए जिसका सरगुजा आयुक्त द्वारा बहाली आदेश में इस तथ्य का खंडन नहीं किया गया है जो विधि विरुद्ध पाया गया है
इसके साथ ही विधानसभा वर्ष 2018 एवं लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पंचायत कोष की राशि का नियम विरुध 125000 की राशि निकासी किया जाना विधि विरुद्ध पाया गया है
जबकि किचन सेड मरम्मत किये बिना 50000 के निकासी पाया गया इसके साथ ही वर्ष 2018 में 14वां वित्त एवं मूलभूत की राशि 40 लाख 90957 रुपए की निकासी हुई है जिसका रिकॉर्ड में कोई उल्लेख नहीं है जबकि ग्राम पंचायत डिगमा में और मुरमीकरड हेतु 150 ट्रिप मुरम गिराया गया है जिसका मूल्य 75000 है जबकि ग्रामीण जनों द्वारा दिया गया कथन में सत्य पाया गया जबकि भ्रष्टाचार में संलिप्त सचिव द्वारा 615 ट्रिप मुरमीकरण हेतु 399750 निकासी किया गया बाकी शेष राशि 264750 गबन कर लिया गया है।
सरगुजा आयुक्त द्वारा नियमों को ताक में रखकर अनुसूचित जनजाति आयोग की अनुशंसा पर बिना जांच परीक्षण किए बिना पूर्व बर्खास्त की आदेश को निरस्त कर दिया गया था इसके बाद भ्रष्टाचार में सलिप्त सचिव को अंबिकापुर जनपद से हटाकर जनपद पंचायत बतौली में पदस्थ कर दिया गया फिर भी भ्रष्टाचार करने की आदी सचिव ग्राम पंचायत बिलासपुर में अभी तक लाखों रुपए का घोटाला कर डाला है जिसका जांच जिला पंचायत सीईओ द्वारा किया जा रहा है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत बिलासपुर निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट विवेकानंद सनवानी ने बताया कि सचिव राजलता धुर्वे द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल मरम्मत कार्य 56 लाख रुपए, ग्राम पंचायत बिलासपुर में गौठान में बोर खनन हेतु 15वां वित मद से डेढ़ लाख रुपए का राशि आहरित किया गया है जो गौठान, सी पी टी बाउंड्री के बाहर है जिसमें अन्य व्यक्ति काबिज है, इसके साथ ही ग्राम पंचायत बिलासपुर में प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत स्वीकृत सीसी रोड निर्माण हेतु राशि आठ लाख 98000 में 60% राशि का निकासी कर लिया गया है आचार संहिता के पूर्व वर्तमान में सड़क का निर्माण सचिव द्वारा नहीं कराया गया है बात करता द्वारा विभिन्न मामलों में लगभग 80 लख रुपए के भ्रष्टाचार के मामलों का कार्यालय जिला पंचायत द्वारा जांच कराया जा रहा है जिसमें स्वामी आत्मानंद के गुणवत्ता भी निर्माण की जांच टीम के अध्यक्ष श्रीकुठार अधीक्षक एवं अभियंता संभाग सरगुजा द्वारा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था परंतु जांच प्रतिवेदन से जिला पंचायत सीईओ महोदय असंतुष्ट हुए एवं पुनः नई जांच टीम गठित करने हेतु संबंधित शाखा को आदेशित किया गया है।