सूरजपुर: खराब सड़क की सरकार नहीं यहां ग्रामीण ही कर रहे मरम्म्मत, देखें वीडियो…
सूरजपुर।। जिले के प्रेम नगर विधानसभा के कैलाशपुर गांव के ग्रामीणों ने खराब सड़क से परेशान हो गए हैं. प्रशासनिक दिलाई से तंग आकर उन्होंने खुद से ही सड़क बनाना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि, रास्ते में चलना मुश्किल हो गया है। बच्चे वेन से स्कूल जाते हैं, ऐसे में हमनें खुद ही रोड को बनाने का काम शुरू कर दिया है।
कैलाशपुर गांव के लोगों में ख़राब सड़क को लेकर काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि, लंबे समय से यहां के ग्रामीण और बच्चे खराब सड़क पर चलने को मजबूर हैं। ख़राब सड़क की वजह से इस सड़क में कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है। लंबे से चली आ रही मांग के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक खेल साय सिंह के प्रयास से इस सड़क की स्वीकृति मिल गई थी। चुनाव से पहले बाकायदा इस सड़क का भूमि पूजन भी हो गया था किंतु आचार संहिता लगने के कारण काम में रोक लगा दिया गया।